Airtel Payments Bank क्या है? Airtel Payments Bank Account कहाँ और कैसे Open करे?

Airtel Payments Bank – दोस्तों आज कल आपको एयरटेल पेमेंट बैंक के बारे में काफी बातें सुनने को मिल रही होगी कहीं TV पर ad तो मोबाइल पर AD हर जगह  Airtel Payments Bank की AD चल रही है ऐसे में आप सोच रहे होंगे की  Airtel Payments Bank क्या है ? जिसके बारे में इतनी ज्यादा चर्चा हो रही है।  एयरटेल का कहना है कि वह गांव गांव में दुकान दुकान पर बैंकिंग सर्विस शुरू कर रही है। तो दोस्तों आज हम इसी के बारे पूरी जानकारी देने वाले हैं। 



Airtel Payments Bank क्या है ?

Airtel Payments Bank आम बैंको की तरह एक बैंक है जिसमे आप अन्य बैंकों की तरह ही कैश जमा भी कर सकते हैं। और निकाल भी सकते हैं। और साथ ही यह पेमेंट बैंकिंग सेवा आपको हर एयरटेल रिटेलर शॉप पर मिल जाएगी। बस फर्क इतना है की ये एक पेमेंट्स बैंक है अब आपके मन में एक सवाल उठ रहा होगा ये Payments Bank क्या है चलिए यहाँ आपको एक छोटा सा बता देते हैं की Payments Bank क्या है ? 

अगर आपको Payments Bank के बारे में पूरी जानकारी चाहिए तो हमें comment जरूर कीजियेगा 

Payments Bank क्या है ?

पेमेंट बैंक एक तरह का प्रवासी सहायक बैंक है, यह कॉमर्शियल बैंक से बिल्कुल अलग होता है | इस तरह के पेमेंट बैंक सिस्टम को 24 नवंबर 2014 को भारतीय रिज़र्व बैंक के निर्देश पर जारी किया गया | यह पेमेंट बैंक जनता की सामान्य बैंकिंग जरूरतों को पूरा करता है, किन्तु कुछ प्रतिबंधित निर्देशों को ध्यान में रखते हुए | यह पेमेंट बैंक ग्राहक के लिए बचत और चालू खाता खोलने की सुविधा प्रदान करता है, लेकिन उन्हें क्रेडिट कार्ड नहीं दे सकता है | इस पेमेंट बैंक के माध्यम से प्रवासी कर्मचारियों को पैसो को जमा करने और प्रवासी मजदूरों द्वारा उनके परिवार को रकम भेजने का काम आसानी से हो जाता है


Airtel Payments Bank में अकाउंट ओपन करवाने के क्या फायदा है ?

एयरटेल पेमेंट बैंक में अकाउंट ओपन करवाने के फायदे आप निम्न प्रकार से समझ सकते हैं।

  1. Airtel Payments Bank में आपको अन्य बैंकों की तरह लाइन में खड़ा नहीं होना पड़ता है।
  2. एयरटेल पेमेंट बैंक को माय एयरटेल एप्प से किसी भी तरह का पेमेंट कर सकते है। या किसी व्यक्ति को पैसे भेज सकते हैं।
  3. माय एयरटेल एप्प के माध्यम से एयरटेल पेमेंट बैंक बैलेंस को कई तरह के ऑनलाइन ट्रांजैक्शन के लिए यूज कर सकते हैं। इससे आप मोबाइल रिचार्ज, DTH रिचार्ज , इलेक्ट्रिक बिल का भी पेमेंट कर सकते हैं।
  4. सबसे बड़ी बात यह कि एयरटेल पेमेंट बैंक में आपको 7.25% तक का ब्याज मिलता है। एयरटेल पेमेंट बैंक में अकाउंट कैसे ओपन करें।
  5. Airtel Payments Bank आपका 1 लाख रूपये का फ्री बीमा भी हो जाता है।
  6. अटल पेंशन योजना का लाभ 

Airtel Payments Bank Account कहाँ और कैसे Open करे?

एयरटेल पेमेंट बैंक में अकाउंट ओपन करने के लिए आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना पड़ेगा।

Airtel Payments Bank के लिए आवश्यक डाक्यूमेंट्स –

एयरटेल पेमेंट बैंक के लिए आप आधार कार्ड या सरकार द्वारा जारी किए किसी वैध्य फोटो पहचान प्रमाण पत्र का उपयोग कर सकते हैं।

Airtel Payments Bank Account कैसे Open करे?

Airtel Payments Bank में अकाउंट ओपन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज को एकत्र करने के बाद आप अपने नजदीकी किसी एयरटेल रिटेलर या आउटलेट पर जाएं। और रिटेलर से एयरटेल पेमेंट बैंक में अपना अकाउंट ओपन करने के लिए कहें। रिटेलर आपका Airtel Payments Bank अकाउंट बड़ी आसानी से ओपन कर देगा।

My Airtel App से Airtel Payments Bank के लिए कैसे अप्लाई करे ?

एयरटेल पेमेंट बैंक में अकाउंट ओपन करने के लिए माय एयरटेल एप्प से अभी आप अप्लाई कर सकते हैं। आइए जानते हैं कि आप माय एयरटेल ऐसे कैसे अकाउंट ओपन करने के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

  1. सबसे पहले आपको माय एयरटेल एप्प डाउनलोड करें। और इसे ओपन करें।
  2. अब आप माय Airtel लाइफ में पेमेंट बैंक के सेक्शन में जाएं।
  3. अब यहां पर आप पेमेंट बैंक के लिए रजिस्ट्रेशन करें। और अपना 4 अंकों का पासवर्ड बनाएं।
  4. इसके बाद आप दोबारा पासवर्ड डालकर लॉगिन करें।
  5. लोगिन करने के बाद आप पेमेंट बैंक वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
  6. इसके बाद आप अप्लाई फॉर Airtel सेविंग अकाउंट पर क्लिक करें।
  7. अब आपको नेक्स्ट पेज में अपना आधार कार्ड नंबर डालना है।
  8. आधार कार्ड नंबर डालने के बाद नेक्स्ट पेज पर अपना व्यवसाय,वार्षिक इनकम और पैन कार्ड नंबर पर है।
  9. इसके पेज No 2 पर अपने नोमनी से जुड़ी जानकारी को भरे।
  10. उसके बाद आप रजिस्ट्रेशन सक्सेजफुल का मैसेज प्राप्त करेंगे।
अब आपको अपने किसी नजदीकी एयरटेल रिटेलर के पास जाएं। और वहां पर आपका अकाउंट 5 मिनट में ओपन कर दिया जाएगा।


दोस्तो इस तरह से आप Airtel Payments Bank के लिए अप्लाई कर सकते हैं। और एयरटेल पेमेंट बैंक में अपना अकाउंट ओपन करवा सकते हैं। साथी इसका उपयोग भी कर सकते हैं। यदि आपको यह पोस्ट अच्छी लगे तो अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें। साथ ही साथ यदि कोई सवाल हो तो आप कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते हैं।
Was this helpful?

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ