Rich Dad Poor Dad Introduction

दोस्तों आपने Rich Dad Poor Dad बुक के बारे में जरूर सुना होगा आज हम उसी बुक को यहाँ पड़ने वाले हैं .इस Blog में आप दो पिताओं की सफलता की कहानी पढ़ेंगे एक अमीर पिता और दूसरा गरीब पिता।

Rich Dad Poor Dad

इंसान कहता है की मेरे पास पैसे आय तो मैं कुछ करूँ और पैसा कहता है तू कुछ कर तभी मैं तेरे पास आऊँ।  दोस्तों अगर पैसे को सही ढगं से समझा न जाए  सभाला न जाए तो ओह बहुत दुःख देता है तो बस इसी पैसे को समझने और इसे सभालने की कला के बारे में आज हम अपने ABF Techworld Blog  पर चर्चा करेंगे यानि की हम बात करेंगे 

Rich Dad Poor Dad के बारे में 

Rich Dad Poor Dad  रॉबर्ट कियोसाकी द्वारा लिखित वित्तीय मार्गदर्शन पर सबसे अच्छी किताबों में से एक है। इस पुस्तक में, कियोसाकी ने अपने दो पिता-अपने असली पिता (गरीब पिता) और अपने सबसे अच्छे दोस्त के पिता (अमीर पिता) के माध्यम से व्यक्तिगत वित्त के सर्वोत्तम तरीकों की व्याख्या की। रॉबर्ट कियोसाकी ने उन तरीकों के बारे में बताया जिनसे दोनों पुरुषों ने पैसे और निवेश के बारे में अपने विचारों को आकार दिया। तो चलिए दोस्तों सुरु करते हैं 

I have taken this story from Kuku Fm -

जब भी बात जिम्मेदारी की आती है नाम याद आता है उस शख्स का जिसने जिंदगी में कितनी भी ठोकरे खायी हो कितना भी दुखी रहा हो पर हमारे हिस्से के गम लिए और अपने हिस्से खुसी हमें दे दी आप समझ ही गए होंगे जी हाँ बात कर रहे पिता के बारे में जेब में पैसा हो या न हो लेकिन मैंने उन्हें कभी मना करते नहीं देखा इस दुनिया माँ बाप से आमिर कोई नहीं है।  

रॉबर्ट कियोसाकी ने उसी पिता को धेयान में रखते हुए उन्हें इस कहानी का मेन  करेक्टर बनाते हुए हमें आज की लाइफ के सबसे इम्पोटेंट लेशन को पढ़ाने की कोशिस की है।  

Rich Dad Poor Dad

हम बचपन से लेकर जवानी तक सिर्फ मार्क के पीछे भागते रहते हैं हमारा जो पढ़ाई का तरीका है हम बचपन सिर्फ एक ही चीज़ सुनते चले आय हैं पढ़ो और पढ़ो और एक ऐज तक पहुंचने के बाद सोचो अब क्या करना है।  रॉबर्ट कियोसाकी इसी बात को बहुत ही खूबसूरती से Rich Dad Poor Dad बुक में बताते हैं की हमें पैसे को एक सब्जेक्ट की तरह बचपन से ही स्कूल में पढ़ाना चाहिए।  अगर आज पढ़ाई का मतलब जिंदगी में सफल होने का मतलब ज्यादा पैसे कमाने से है तो क्यों न उस पैसे को सही ढंग से चलाने का ज्ञान हमें बचपन से मिले स्कूल 6 से 8 घंटे के होते हैं पर बाकि समय हमारा घर पर बीतता है। तो कहीं न कहीं स्कूल हो या घर हो बच्चे को बचपन से ही पैसे की अहमियत उसकी जरुरत के बारे में पढ़ाया जाए  तो उसमे कोई भी गलत बात नहीं है मुझे लगता है ये बात कहीं न कहीं मिसिंग थी सायद कई सालो से इसकी जद्दोजहद है की इसको सुरु किया जाए  इसे समझाया जाए  इसपर बहुत सारी फिल्मे भी  बानी है इसपर लेकिन आज भी हम मार्क ( Marks )के पीछे भागते हैं अगर हमें पैसे को सही ढंग से सभालने की कला आ जाए  तो मुझे लगता है की आज कल के जो बच्चे हैं ओह बड़े जब होंगे तो खुस रहेंगे। 

इंसान को कम्पलीट करने के लिए उसका परिवार उसके अपने उसके दोस्त उसका रहन सहन सब बहुत जरुरी होते हैं ये तो नहीं  कह सकते हैं की पैसा ही सब कुछ है पर हाँ सब कुछ पाने के लिए पैसा बहुत जरुरी है 

अगला पार्ट बहुत जल्द आ रहा है 

ABF Techworld 


दोस्तों अगर आपको Rich Dad Poor Dad बुक अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ जरूर share करें हम बहुत जल्द दूसरा भाग लेकर आ रहे हैं तो हमारी Site याद रहे ABFTechworld.blogspot.com 

तो दोस्तों इस आर्टिकल में बस इतना ही आपको ये आर्टिकल कैसी लगी हमें कमेन्ट कर के जरूर बताये। अगर आप इस बुक का कम्पलीट  समरी देखना चाहते है तो आप हमारी Site Bookmark भी कर सकते हैं और हाँ subscribe करना न भूले बटन निचे हैं 

आहान और जोया की Love Story

सबसे ताकतवर कौन

ये कैसी दोस्ती है


Was this helpful?

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ