कर्ज कैसे खत्म करें - How To Get Out Of Debt

 दोस्तों आज के समय में ज्यादा तर लोग क़र्ज़ में दुबे हुए हैं और न चाहते हुए क़र्ज़ में डूबते चले जा रहे हैं। इसी को देखते हुए आज कुछ ऐसे तरिके बताने जा रहा हूँ जो मैंने खुद इस्तेमाल किया हैं तो चलिए आपका जयदा समय न लेते हुए सीधा point पर आते हैं .

How To Get Out Of Debt

आज हम लोग ऐसे समय में जी रहे हैं जिसमे कई तरह के कर्ज़े होते हैं जिसमे ज्यादातर कर्ज़े EMI या लोन के होते हैं जिसमे घर की EMI ,Car की EMI , Phone कि EMI ऐसे बहुत से कर्ज़े हमारे ऊपर होते हैं 
दोस्तों अगर आपको इन कर्ज़ों से बहर निकलना है तो आपको 4 बातो का धेयान देना होगा
  1. No More Lone
आपको अगर कर्ज़ से बहर निकलना है तो आपको कोई भी नया कर्ज़ा नहीं लेना है लेकिन ज्यादा तर हम लोग क्या करते हैं की जैसे ही हमारी इनकम बढ़ती है या हमारा पुराना लोन या EMI ख़तम होती है तो हम अपने सर पर एक नया लोन या EMI चढ़ालेते हैं और अगर हमारे पास Credit card होता है तो फिर तो पूछो मत जो लेना लेते हैं इसमें होता ये है हम अपने सर पर एक नया क़र्ज़ चढ़ा लेते हैं 
तो दोस्तों अगर आप अपने कर्ज़े ख़त्म करना चाहते हैं तो आज से तय कर लीजिये  आपको कोई भी दूसरा क़र्ज़ नहीं लेना है दुनिया इधर की उधर हो जय लेकिन आप कोई दूसरा क़र्ज़ नहीं  लेगे 
घर में नमक रोटी खलेगे टुटा फ़ोन एक दो महीने और चला लेगे  लेकिन कोई दूसरा क़र्ज़ नहीं लेना है  

  1. Make A Budget
आपकी की जितनी इनकम और खर्चे हैं उनका एक Budget बनाना और आप जब अपना budget बनाते हैं तो आपको अपने घर में आने वाले हर एक रुपए पर अपने खर्च का नाम लिखना पड़ेगा कैसे मैं आपको बताता हूँ 
मान लीजिये आपके घर का खर्चा है स्कूल फ़ीस ,होम लोन ,फ़ोन का लोन ,बाइक लोन ,मोबाइल बिल , बिजली का बिल, दूध का बिल , पेट्रोल और ऐसे जितने भी खर्चे हैं सबकी एक लिस्ट बनानी होगी हर एक खर्चे की चाहे ओह 1 रुपे हो या 10 रुपे हो सबकी एक लिस्ट बनानी है अपने खर्चो की लिस्ट बनाने के बाद उन खर्चो के आगे उनका अमाउंट भी लिखिए जैसे 

स्कूल फ़ीस       1000
होम लोन          10000
घर का खर्चा      6000

Total खर्चा       17000
Total Earning  20000

बचे हुए पैसे   3000

बचे हुए पैसे में से आधे पैसे अपने पिकी बैंक या गोलक में डाल दीजिये  और अब जो पैसे बचे हुए हैं उससे पूरा महीना चलना है 
बजट बनाने का काम सैलरी मिलने से एक दिन  पहले करना है .और पैसे बचआने का काम सैलरी वाले दिन ही करना है गोलक वाले पैसे क्या करना है ये मैं आगे बताता हूँ पर जो बचे हुए पैसे हैं उसे भी आपको खर्च नहीं करना है उसे भी बहुत बचाते हुए खर्च करना है अगर आप कहीं पर एक रुपया बचा सकते है तो बचा लीजिये 

  1. Reduce Expenses 
अपने खर्चो को कम करना  खर्चो को कम कैसे करना है ये आपको देखना होगा आपको छोटे छोटे खर्चे कम करके बहुत पैसे बचा सकते हैं जैसे आप अपने मोबाइल बिल को कम करके पैसे बचा सकते हैं कमरे से निकलने बॉस बिजली का बटन बंद करने की आदत डाल लीजिये इससे आप बिजली में पैसा बचा सकते हैं आपको लग रहा होगा मैं आपको कंजूस होने लिए कह रहा हूँ लेकिन थोड़े से कंजूस होने से अगर आपका क़र्ज़ ख़तम हो सकता तो थोड़ा कंजूस हो जाइये। जहाँ जहाँ आप अपने पैसे बचा सकते हैं बचाइए और नए खर्चे तभी कीजिये जब जरुरी हो आपकी चाहत न हो  
  1. Make A Plan
अपने खर्चो को ख़तम करने के लिए plan करना इसके लिए आपको करना ये है आपको अपने सारे  कर्ज़ों की लिस्ट बनाइये और उनका अमाउंट लिखिए जैसे पहले बताया था वैसे ही लेकिन यहाँ घटते कर्म में लिखिए जैसे -

Home lone  1000000
Car Lon       200000
Cedit card    100000
Phone Emi   25000

अब आपको करना ये की जैसे आपकी अगले  महीने की सैलरी आय तो जो आपने पिछले महीने पैसे गोलक में डाले हैं ओह और ओह जी महीने एंड में बच गए हैं  ओह दोनों पैसे मिलाकर आप अपने सबसे कम लोन वाले अमाउंट में एक्स्ट्रा क़िस्त भर दीजिये ये पैसे चाहे जितने भी कम हो आपको सर्मना नहीं है बस पैसे एक्स्ट्रा पेमेंट के नाम भर देना है और अगर आपके बैंक में एक्स्ट्रा पेमेंट्स जमा करने का OPCTION नहीं तो इन पैसो अपने बैंक में जमा कर देना है ऐसे ही हर महीने जमा करते रहिये ऐसे कुछ महीनो आपके पास इतने पैसे हो जायगे की आप अपने मोबाइल पुरे emi को पूरा लेंगे  उसके बाद आपको रुकना नहीं है और नहीं कोई क़र्ज़ बढ़ाना है बल्कि PHONE  की जो emi बचने लगी है उसको महीना सुरु होते हैं अपने गोलक में डाल देना है बाकि जैसे चल रहा था वैसे ही चलते  रहने देना है मतलब मान लीजिए आपके फ़ोन emi 1500 रुपए थी तो 1500 अपनी गोलक में डाल देना हैं और बाकि पैसे वैसे खर्च और PLAN करना है जैसे पहले कर रहे थे ऐसा करते हुए सबसे काम लोन वाले अमाउंट को ख़तम करते ऊपर जाना है और हर बार लोन ख़त्म होते ही गोलक में जमा करने वाले अमाउंट को बड़ा देना है ऐसा करते करते कुछ महीनो आपके जयादातर क़र्ज़ ख़त्म हो गए होंगे 

और ये आदत आपको पूरी जिन्दी एक अच्छी लाइफ जीने में मद्द्त करेगी 
दोस्तों अगर आप इन चार बातो को कर लेते हैं आप बहुत जल्द क़र्ज़ से मुक्त हो जायगे 

दोस्तों मेरा काम था बताना मैंने बता दिया बाकि आपकी मर्जी है आपको करना है या नहीं 




Abf Techworld

दोस्तों अगर आपको हमारा आज का ये आर्टिकल पसंद आया हो अपने दोस्तों के साथ share जरूर करें और हमें subscribe करना न भूले 




Was this helpful?

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ